शिक्षा में मंदिर में ‘मौत’ की सौदेबाजी वाला प्रिंसिपल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से तीन पिस्टल और 35 कारतूस बरामद किए। पुलिस के मुताबिक आरोपी वेस्ट यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर समेत कई जिले में करीब दो साल से हथियार सप्लाई कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल एमएससी मैथ्स टॉपर है। पुलिस ने उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी। एसपी देहात श्रवण कुमार सिंह ने शनिवार पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर अवैध हथियार सप्लाई का भंडाफोड़ किया।