बारामूला में आतंकवादियों के छिपने के ठिकानों पर छापेमारी के बाद सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सर्च अभियान शुरू किया है। शहर के कई इलाकों में नाकेबंदी के बाद तलाशी ली गई। चार दिन के भीतर ये दूसरा मौका है जब पुलिस के साथ, सीआरपीएफ और सेना ने आतंकियों की मदद करने वालों की धरपकड़ की है। पिछले कुछ दिनों में राज्य में बढ़ी आतंकी घटनाओं में से ज्यादातर के तार बारामूला से जुड़े हैं, इसलिए सुरक्षाबलों ने आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए बारामूला में कड़ाई बरतनी शुरू की है।