लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
छत्तीसगढ़ के सुकमा में सिक्योरिटी फोर्सेस ने माओवादियों के सफाए के लिए ‘ऑपरेशन प्रहार’ चलाया था । जिसका वीडियो उन्होंने जारी किया है। लगभग 56 घंटे चले इस ऑपरेशन में 24 से ज्यादा नक्सलियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। इस ऑपरेशन के दौरान तीन जवान शहीद हुए और 7 जवान जख्मी हुए। मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कमांडर भी शामिल हैं। इस ऑपरेशन को एसटीएफ, डीआरजी और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन और एयर फोर्स ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। ‘ऑपरेशन प्रहार’ बीजापुर और सुकमा जिले में एक साथ शुरू किया गया।