भारतीय महिला निशानेबाज पूजा घाटकर ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) वर्ल्डकप में 10 मीटर एयर रायफल इवेंट में कांस्य पदक जीता। पूजा ने 228.8 अंकों के साथ कांस्य अपने नाम किया। वहीं चीन की मेंगायो शी ने 252.1 प्वाइंटर के साथ गोल्ड पर निशाना साथा तो उन्हीं की हमवतन लिजी डोंग ने 248.9 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।