कांग्रेस की राजस्थान इकाई में पैदा हुए संकट के बीच पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ने राजस्थान के शांति धारीवाल और महेश जोशी तथा विधायक धर्मेंद्र राठौड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की समिति ने राजस्थान के तीनों नेताओं को 10 दिन के भीतर यह जवाब देने के लिए कहा है कि गंभीर अनुशासनहीनता के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।