लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
आंसूओं के बीच आक्रोश के ये तस्वीर श्रीनगर की है। लोगों की भीड़ कल श्रीनगर के स्कूल में आतंकी हमले में मारे गए शिक्षक की अंतिम यात्रा की है। लोगों का गुस्सा सड़कों पर है और लोग न्याय की मांग कर रह हैं। कल आतंकी हमले के बाद मारे गये शिक्षकों के परिजनों का आक्रोश देखने मिल रह है। धारा 370 हटने के बाद से शांत होते कश्मीर में पिछले एक हफ्ते से लगातार नागरिकों की जान जा रही है। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं पर फिर भी आतंकियों के हौसले बुलंद हैं। पिछले 1 हफ्ते में हुई 7 हत्याओं से कश्मीर में दशहत है। पहले कश्मीरी पंडित और अब अल्पसंख्यक सिख निशाने पर हैं । लोग आंखों में आंसू लिए आतंक के खिलाफ आक्रोशित है, तस्वीरें तो यही बयां कर रही।