विस्थापन, मलतब आप जहाँ बचपन से रहते आ रहे हैं, अचानक एक रोज आपको वो जगह छोड़ने पर मजबूर होना पड़े। अपनी यादों को छोड़ किसी अजनबी जगह की तलाश में निकलने के लिए मजबूर हो जाना पड़े। हर साल 18 दिसंबर को world migration day मनाया जाता है। आइए आज जानते है दुनियाभर में हुए कुछ बड़े विस्थापनों की कहानी।