लंबे समय से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रहा छात्रों का आंदोलन गुरुवार को समाप्त हो गया। विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्रों की मांगें मानने का लिखित आश्वासन देने के साथ ही आमरण अनशन पर बैठे छात्र भी अनशन तोड़ने को राजी हो गए। विश्वविद्यालय की ओर से बातचीत के लिए आए अधिकारियों ने अनशन पर बैठे छात्रों को जूस पिलाया और उनकी मांगों को जल्दी से जल्दी पूरा करने का भरोसा दिलाया।