लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ये किस्सा है आज से 57 साल पहले की... दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका साल 1965 के जंग में हमारे खिलाफ पाकिस्तान के साथ था... भारत उस समय सबसे बूरे दौर से गुजर रहा था... यहां भूखमरी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी... अमेरिका बार- बार भारत को धमकी दे रहा था कि अगर पाकिस्तान के खिलाफ जंग नहीं रोकी, तो गेहूं देना बंद कर देगा....उस वक्त भारत गेहूं के उत्पादन में आत्मनिर्भर नहीं था। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को ये बात चुभ गई। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि हम लोग एक वक्त का भोजन नहीं करेंगे।