भुवनेश्वर के एसयूएम हॉस्पिटल अग्निकांड में 25 लोगों की मौत हो जाने के बाद आलोचनाओं में घिरे ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री अतानु सव्यसाची नाइक ने इस्तीफा दे दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, स्वास्थ्य मंत्री ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। 17 अक्टूबर को एसयूएम हॉस्पिटल के ICU में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी।