देश के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल मंदिर में अब शायद आपको पहले जैसी भव्य भस्म आरती देखने को न मिले। लगातार हो रहे शिवलिंग के क्षरण के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने मंदिर प्रशासन को पूजा के नियमों में 8 बदलाव करने की अनुमति दे दी है। ये आठ बदलाव क्या किए गए हैं इस रिपोर्ट में आपको दिखाते हैं।