लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा आदेश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भारत स्टेज थ्री वाहनों की बिक्री पर रोक लगाने के आदेश दे दिए। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से देश में वाहनों का निर्माण कर रही ऑटो कंपनियों को तगड़ा झटका लगा है। इसका मतलब ये कि अब देश में सिर्फ भारत स्टेज फोर की गाड़ियां ही चलेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, लोगों की सेहत, ऑटोमोबाइल कम्पनियों के फायदे से ज्यादा जरुरी नहीं हैं। प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क पर आने की इजाजत नहीं दी जा सकती। BS-IV लागू होने से ऑटो कंपनियों को बड़ा नुकसान होगा। करीब साढ़े आठ लाख BS-III नॉर्मस की गाड़ियां बिकने को तैयार है। अगर इन गाड़ियों की बिक्री नहीं होती है तो ऑटो कंपनियों को करीब 12 हजार करोड़ रुपयों का नुकसान होगा।