लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लखीमपुर मामला देश भर में चर्चा का विषय है। इस मसले पर सियासत अपने चरम पर है और बीजेपी के लिए ये मामला गले की फांस सा हो गया है। देशभर में गरमाए इस मामले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए सरकार से सवाल किया है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि इस पूरे मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई है और कितनी गिरफ्तारी हुई है। कोर्ट ने सरकार से कल तक पूरी रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इधर दूसरी ओर लखीमपुर पर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। लगातार तमाम विपक्षी दल लखीमपुर खीरी पहुंच रहे हैं और बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहे हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा ने तो गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे तक की मांग कर दी है। अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश चुनाव को ध्यान में रखकर कोई भी विपक्षी दल इस मुददे को ठंडा होने नहीं देना चाहता है ऐसे में कोर्ट का यूं सरकार से सवाल और रिपोर्ट की पेशकश निश्चित ही योगी सरकार और बीजेपी के लिए परेशानी का सबब है।