कानपुर में शिक्षक एमएलसी चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया। अपने-अपने दावेदार के पक्ष में आए नगर, देहात और उन्नाव के शिक्षकों ने जुलूस निकाला। प्रत्याशी ओमप्रकाश, दिनेश कुमार गुप्ता, सद्गुरु प्रसाद और विजय सिंह यादव ने समर्थकों के साथ जुलूस निकाला। इसी तरह शिक्षक एमएलसी के प्रत्याशी हेमराज सिंह गौर भी भारी जुलूस के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे।अभी तक 13 लोगों ने नामांकन कराया है, हालांकि 20 जनवरी को नामांकन वापसी के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। उधर, नामांकन होने के बाद सभी दावेदार रणनीति तैयार करने में लग गए हैं।