कानपुर के आईआईटी कैंपस में टेक्नोफेस्ट 2017 का आयोजन किया गया है। इसमें देश और विदेश से करीब 45 हजार छात्र शामिल हुए हैं। कार्यक्रम के दूसरे दिन कई तकनीकी सत्र हुए। एरोबेटिक, क्वेड काप्टर, ड्रोन, रोबो फाइट, मैन्यूअर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। आईआईटी कानपुर के आकाश और आशुतोष ने एफ-17 कार का प्रदर्शन किया। इस कार में इंजन को छोड़ बाकी सभी डिजाइन और यंत्र देशी हैं और इन्हें आईआईटी कानपुर में ही बनाया गया है।