नीतीश के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उनसे कभी भी इस्तीफे की मांग नहीं की गई। महागठबंधन के टूटने के लिए उन्होंने बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इन्हीं की वजह से महागठबंधन में दरार आई। तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि सुशील मोदी बाहरी आदमी हैं। बिहार के विकास से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। बिहार के विकास की उन्हें कोई परवाह नहीं है। वहीं तेजस्वू यादव ने ट्वीट कर कहा कि 11 बजे वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेंगे।