आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने एक चौंकानेवाला दावा किया है। हिजबुल ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तानी आतंकियों की वजह से आजाद कश्मीर की उनकी जंग खराब हो रही है और इसीलिए उन्होंने पाकिस्तानी आतंकियों को चुन-चुनकर मारने का फैसला किया है। साथ ही, पिछले दिनों हाजिन में मारे गए पाकिस्तानी आतंकियों को मौत के घाट उतारने की जिम्मेदारी भी ली है।