लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कांग्रेस इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा का लेकर मीडिया की सुर्खियों मे है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी बच्चों से काफी मिल रहे हैं, हर जगह पर बच्चे उनसे मिलने के लिए खड़े रहते हैं, जिसके कई वीडियो भी सामने आए है। केरल के मलप्पुरम में यात्रा के दौरान राहुल गांधी की मुलाकात 8 साल के कृष्णील से हुई। कृष्णील रूबिक क्यूब्स का एक्सपर्ट है, जिसे वो केवल 30 सेकंड में सॉल्व कर देता है। राहुल और कृष्णील की काफी देर तक बात भी हुई और इस दौरान कांग्रेस नेता ने बच्चे के परिवार से भी मुलाकात की। इससे पहले भी राहुल गांधी के अलग-अलग लोगों के साथ कई वीडियो वायरल हो चुके।