महाराष्ट्र के ठाणे में हजारों मछलियां उल्हास नदी के किनारे मृत हालत में पड़ी मिली। इसका कारण यहां गैरकानूनी तौर से चलाया जा रहा शराब का धंधा है। दरअसल पुलिस ने यहां के अंजुर गांव स्थित सात अवैध शराब कारखानों पर छापा मारा था। पुलिस की इस कार्रवाई के डर से अवैध काम कर रहे लोगों ने शराब को नदी में गिरा दिया जिस कारण नदी जहरीली हो गई और हजारों मछलियां मौत के मुंह में समां गईं।