उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। जंगल में भैंस खोजने गए लखीमपुर के देबीपुर गांव के 36 साल के शख्स को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। गांववालों को मोहम्मदी रेंज के जंगल के पास अधकटी लाश मिली। अब वन विभाग के अफसर लोगों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दे रहे हैं।