दशहरे के मौके पर देश भर में जहां रावण दहन की परंपरा है, वहीं देहरादून के जौनसार में दो गांवों में एक अलग तरह का पारंपरिक युद्ध होता है। उत्पाल्टा और कुरौली गांव के लोग घास-फूस से लड़ाई लड़ते हैं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लगभग एक घंटे तक चलने वाले इस युद्ध को गागली युद्ध कहते हैं। इसके बाद दोनों गांवों के लोग आपस में गले मिल कर नृत्य करते हैं। माना जा रहा है कि ये परंपरा 400 साल से निभाई जा रही है।