लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बरेली में ट्रैफिक जाम की समस्या से लोग परेशान हैं बावजूद इसके कोई हल नहीं निकाला जा रहा है। कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल खराब है लेकिन प्रशासन को जैसे कोई मतलब ही नहीं है। दिल्ली-लखनऊ रुट पर सैटेलाइट बस अड्डे पर लगी ट्रैफिक सिग्नल की एक लाइट है नहीं है। इस सिग्नल पर लाल और हरी बत्ती तो ठीक है पर पीली बत्ती न जाने कब से खराब है। मानकों के विपरीत लाइट लग तो गयी लेकिन अक्सर बीमार रहती है। कई महीनों से यही हाल है। जबकि ट्रैफिल लाइट घोटाले से जुड़ी खबर भी कुछ दिनों पहले सामने आई थी।