शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर गुरुवार को इलाहाबाद के आज़ाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम में भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस अवसर स्कूली बच्चियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे न्यायाधीश गिरधर मालवीय।