लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव के रघुरामपुर गांव के पास गलत दिशा से आ रही बस से एक कार टकरा गई। जिसके बाद कार में आग लग गई। एक्सप्रेस-वे पर काम कर रहे मजदूरों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें कार सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य घायल हो गए। बस में बैठे करीब पंद्रह लोग भी इस हादसे में घायल हो गए।