उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो स्क्वॉड बनाई गई थी महिलाओं की सुरक्षा के लिए, लेकिन अब उसका बेजा इस्तेमाल हो रहा है। जाहिर है उसके साइड इफेक्ट भी सामने आ रहे हैं। दरअसल रामपुर में दो पुलिसवालों को इसीलिए निलंबित किया गया कि वो एक युवक और उसकी चचेरी बहन को जोड़ा बताकर थाने ले गए और फिर उनको परेशान किया गया। यहां तक कि दोनों को छोड़ने के नाम पर 5000 रुपए घूस लेने का भी संगीन आरोप इन दोनों पुलिस वालों पर लगा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।