केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को अपने जम्मू कश्मीर दौरे के तीसरे और आखिरी दिन श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत मंच पर लगाए गए बुलेट प्रूफ कांच को हटवा दिया और लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर मौजूद रहे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी बिना बुलेट प्रूफ लगे मंच से ही भाषण दिया।