लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के विरोध ने अब जानलेवा मोड़ ले लिया है। शुक्रवार को जयपुर के नाहरगढ़ किले में एक शख्स की लाश लटकी मिली और लाश के पास पत्थर पर लिखा था, 'पद्मावती का विरोध, हम पुतले नहीं जलाते, लटकाते हैं.'। ये तो रही आज की बात लेकिन जिस किले में ये लाश मिली है उसका इतिहास भी कुछ कम डरावना नहीं है।