लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी में योगी सरकार ने दूसरी कैबिनेट बैठक की। यूपी कैबिनेट की ये बैठक सीएम योगी की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में 13 अहम फैसले लिए गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, बुंदेलखंड को 20 घंटे बिजली दी जाएगी। जिला मुख्यालय को 24 और तहसील मुख्यालयों को 20 घंटे बिजली दी जाएगी। इसके अलावा, सभी जिलाधिकारियों को आदेश किये गए हैं कि किसानों से थोक आलू खरीदने का काम करें। उन्होंने कहा, गरीब किसानों की मदद के लिए ये बड़ा कदम है। एक लाख मीट्रिक टन आलू 487 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा। इसके लिए जिलों में आलू खरीद केंद्र खोले जाएंगे।