बरेली के चीफ मेडिकल ऑफिसर, डॉक्टर विजय यादव ने जानकारी दी कि, उत्तर प्रदेश में अब उन दिव्यांगों के प्रमाण पत्र नहीं बनेंगे जो 40 फीसदी के कम दिव्यांग। इस बात से साफ समझा जा सकता है कि, वो दिव्यांग जो 40 फीसदी से कम हैं, अब उत्तर प्रदेश सरकार उनको दिव्यांग मानेगी ही नहीं। इसका सीधा असर दिव्यांगों को मिलनेवाली सुविधाओं और नौकरियों पर पड़ेगा।