लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बीजेपी की राजनीति में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जब जनसंघ बना था तब भी नहीं। जब जनता पार्टी से टूटकर भारतीय जनता पार्टी एक हिंदुत्ववादी पार्टी बनकर उभरी तब भी नहीं। यहां तक कि मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में एक से बढ़कर एक क्षत्रपों के उदय के बाद भी नहीं। 18 मार्च 2017 की तारीख बीजेपी के इतिहास में एक टर्निंग प्वाइंट के तौर पर हमेशा याद रखी जाएगी। जब एक योगी ने विश्व की सबसे बड़ी सियासी पार्टी के कर्णधारों को अपने तेज, तप और ताप से हिलाकर रख दिया और इसी के साथ शुरू होता है योगी का राजयोग।