लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव ने वरंगल के मेदारम में आयोजित चार दिवसीय जनजातीय उत्सव के तीसरे दिन शिरकत की। इस दौरान दोनों ने पूजा-अर्चना भी की। 31 जनवरी से शुरू हुए इस उत्सव को 'समाक्का सरलाम्मा महा जतरा' या 'मेदारम जतरा' के नाम से भी जाना जाता है। इसमें समाक्का और सरलाम्मा नाम की दो देवियों की पूजा-अर्जना की जाती है।