हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से सक्रिय हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी उपलब्धियों के कई वीडियो इन दिनों अपलोड किए जा रहे हैं। इसमें सरकार के कार्यकाल में जो काम किए, जो भी बड़ी उपलब्धियां रहीं, इन सबकी गीतों के जरिए जानकारी देकर लोगों को अभी से लुभाने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, ये वीडियो लोक कलाकारों ने बनाए हैं लेकिन इसके जरिए जनता को सरकार की सफलताएं बताकर उन्हें रिझाने का प्रयास शुरु है।