लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
हर साल की तरह ट्विटर ने इस साल के बेस्ट, सबसे ज्यादा लाइक्स वाले और सबसे ज्यादा कॉमेंट वाले ट्वीट्स की लिस्ट जारी की है। विराट कोहली ने 27 अगस्त को अनुष्का शर्मा की प्रेग्रेंसी को लेकर एक ट्वीट किया था। विराट का यह ट्वीट साल 2020 में सबसे ज्यादा लाइक पाने वाला ट्वीट बन गया है। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन 11 जुलाई को कोरोना संक्रमित हुई थे, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी। अमिताभ का यह ट्वीट साल 2020 में सबसे अधिक कॉमेंट पाने वाला ट्वीट बन गया है।