लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
सोमवार को विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह इराक में आतंकी संगठन ‘आईएस’ के हाथों मारे गए 38 भारतीयों के अवशेष लेकर भारत लौटे। मृतकों में सबसे ज्यादा पंजाब के नागरिक हैं। अवशेष लेकर अमृतसर पहुंचे वीके सिंह ने कहा कि मृतकों का डीएनए मैच कराना आसान नहीं था। इराक सरकार की मदद से हमने अपने लोगों के शवों को पहचाना। वहीं पीड़ित परिवार को नौकरी देने पर भी वीके सिंह ने अहम बात कही।