शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्राइवेट फ्लाइंग कंपनी इंडिगो की एयरपोर्ट बस में आग लग गई। हादसा चेन्नई एयरपोर्ट पर हुआ। इंडिगो इसी बस से अपने पैसेंजर्स को फ्लाइट तक ले आती और ले जाती है। अच्छी बात ये रही कि हादसे के वक्त एयरपोर्ट बस में कोई पैसेंजर नहीं था क्योंकि बस पैसेंजर्स को फ्लाइट में छोड़कर वापस लौट रही थी। इसी वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।