गोवा की राजधानी पणजी में आयोजित आठवें ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने आए सदस्य देशों के नेताओं का पीएम मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी के साथ रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने एक साथ आकर गोवा ब्रिक्स सम्मेलन के सफल होने का ऐलान किया और आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का वादा किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद को पनाह देने वाले आतंकवादी से कम नहीं होते।