पश्चिम बंगाल के बीरभूम में पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे छात्रों पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता टूट पड़े। विश्व भारती यूनिवर्सिटी के छात्र हरे पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे थे तभी वहां टीएमसी कार्यकर्ता आ गए। उन्होंने छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। लड़कियों को भी घसीट घसीटकर मारा गया। पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन काफी वक्त तक तमाशबीन बनकर देखती रही।