इलाहाबाद में पड़ रही ठंड को मद्देनजर रखते हुए इलाहाबाद बैंक कर्मचारी कल्याण समिति की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है।यहां सिविल लाइंस स्थित मुख्य शाखा के बाहर चौराहे पर स्थानीय लोगों और राहगीरों के लिए ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। इस बाबत इलाहाबाद बैंक कर्मचारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों का मानना है कि इस पहल से जरूरतमंद लोगों को ठंड से निजात दिलाने की कोशिश की जा रही है।