लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
देश में आमतौर पर जलाशयों को लेकर गर्मी पूरी होते-होते परेशानी बढ़ने लगती है। ऐसा अरसे बाद हुआ है कि पूरी गर्मी झेलने के बाद भी देश के 91 प्रमुख जलाशय 32 फीसदी संग्रहण क्षमता के साथ भरे हैं। मानसून भी इस बार खूब बरसने वाला है, ऐसे में इन जलाशयों की आने वाले दिनों में देश की आर्थिक स्थिति को और मजबूत करने में भरपूर भागीदारी रहेगी। आपको दिखाते हैं इन जलाशयों के बारे में एक खास रिपोर्ट।