लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा रही फिल्म पुलीमुरूगन का रीमेक बनने वाला है, प्रोड्यूसर राजेश पी पिल्लई ने फिल्म पुलीमुरूगन के रीमेक राइट्स ले लिए हैं। उम्मीद ये है कि सुपरस्टार मोहनलाल की इस फिल्म में दबंग सलमान खान और बाहुबली फेम प्रभास नजर आ सकते हैं। फिल्म के हिंदी रीमेक में सलमान खान पुली का रोल निभाएंगे, और तमिल और तेलगु रीमेक में बाहुबली फेम प्रभास पुली के रोल में नजर आएंगे ।