तीन तलाक का भविष्य वैसे तो अब सुप्रीमकोर्ट की चौखट पर है लेकिन महिलाओं के साथ अगर पुलिस ही सुलह के नाम पर धोखा करे तो तीन तलाक का दर्द और भयानक रूप ले लेगा। देखिए कैसे एक महिला को कानपुर के थाने में सुलह के नाम पर बुलाकर तलाकनामे पर ही साइन करवा लिया गया।