हमीरपुर में आवास के मामले में पढ़ोरी गांव के प्रधान पर मनमानी और लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए करीब एक दर्जन महिलाओं ने प्रदर्शन किया। महिलाएं छोटे छोटे बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। जिसके बाद जिलाधिकारी हरकत में आए और सचिव को निलंबित कर दिया, जबकि प्रधान के खिलाफ जांच के आदेश दिए ।