यूपी में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद शराब के खिलाफ लोगों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है। इस विरोध में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। बरेली के मलूकपुर में रिहाइशी इलाके में शराब की दुकान का शटर गिराकर लोगों ने हंगामा किया। बाद सीओ और कोतवाली पुलिस ने आकर मामले को शांत कराया। लोगो का कहना था कि शराब पी कर नशेड़ी लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं। इस वजह से महिलाओं यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। फिलहाल पुलिस ने शराब की दुकान को बन्द करवा दिया है।