12 जून बालश्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। बाल श्रम एक ऐसी समस्या है जो किसी भी देश के लिए शर्मनाक साबित हो सकती है। बचपन, जिंदगी का बहुत खूबसूरत सफर होता है। बचपन में न कोई चिंता होती है, ना कोई फिक्र होती है, एक निश्चिंत जीवन का भरपूर आनंद लेना ही बचपन होता है।