लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
यूपी के बरेली में ढाई हजार हेक्टेयर की जमीन पर बने ट्रांसपोर्ट नगर का हाल बेहाल है। 17 साल पहले बरेली विकास प्राधिकरण ने ट्रांसपोर्ट नगर को बसाया था और अब तक पचास करोड़ रुपये से ज्यादा इस खर्च कर चुका है फिर भी यहां न बिजली आती है, न पानी नसीब होता है। साल 2000 में उस वक्त के सांसद संतोष गंगवार और अब केंद्नीय मंत्री ने बरेली के टीपी नगर का शिलान्यास किया था, पत्थर आज भी लगा है पर लगता है कि पत्थर की तरह यहां होनेवाला विकास भी जड़ हो चुका है।