बुधवार को लखनऊ में हुए योग महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जहां लोग योगी और संतों-संयासियों को भीख भी नहीं देते हैं वहीं हमारे प्रधानमंत्री ने मुझे यूपी सौंप कर जनता की सेवा करने का मौका दिया। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने खुद को सीएम बनाए जाने और योग पर भी कई अहम बातें कहीं। सीएम आदित्यनाथ ने खुलासा किया कि सीएम बनने से सिर्फ दो दिन पहले उन्हें पता चला की यूपी की कमान उनके हाथ में आनेवाली है। सीएम योगी ने सूर्य नमस्कार और नमाज पढ़ने में भी समानताएं बताईं और कहा कि योग को जाति और धर्म से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।