लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की निजी क्षेत्र की छह बिजली कंपनियों के बिजली खरीदने के सौदे को रद्द करने की मंजूरी दे दी है। इन कंपनियों को नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं। इस सौदे के रद्द होने से न सिर्फ उत्तर प्रदेश अब सस्ती बिजली खरीद सकेगा, बल्कि इन कंपनियों की करीब 350 करोड़ रुपये की कैश गारंटी को भी इस्तेमाल करने लायक राशि में बदल सकेगा।