देश में दो मुस्लिम अभिनेत्रियां काफी चर्चा में हैं। एक ने धर्म की वजह से बॉलीवुड छोड़ा तो दूसरी को गैर मजहब में शादी करने की वजह से फतवा लगाया जा रहा है। साथ ही दोनों अभिनेत्रियों के पक्ष और विपक्ष में बोलने वालों की जमात बढ़ती जा रही है। इस्लाम में फतवा क्या होता है...