अमर उजाला टीवी के खास प्रोग्राम ‘शुक्ल पक्ष’ में हिमाचल प्रदेश चुनाव के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुशील कुमार शिंदे से खास बातचीत हुई। शिंदे ने चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस की रणनीति से लेकर वीरभद्र सिंह को राहुल गांधी ने क्यों दोबारा सीएम फेस चुना इन सभी मुद्दों पर बात की। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार धूमल को बीजेपी की ओर से सीएम फेस चुने जाने का कांग्रेस को फायदा होगा।