बीजेपी विधायक लाल सिंह ने जम्मू सीमा पर बिगड़े हालात को लेकर मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को पर आपत्तिजनक बयान दिया है। लाल सिंह ने कहा कि ये बहुत ही दुर्भागयपूर्ण है कि पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलीबारी कर रहा है। इसके लिए उन्होंने महबूबा मुफ्ती को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “इस औरत की जिद्द की वजह से आज हालात इतने खराब हुए हैं”।